top of page
Teen Braces

OUR STORY

नारनौल  को टेड़े मेढे दांतो केविशेषज्ञ  (ऑर्थोडोन्टिस्ट ) के रूप में नयी सौगात मिली है। अब डॉ दिव्या एमडीएस ऑर्थोडिस्ट हुडासेक्टर  नारनौल में स्थित संवेदना हॉस्पिटल में स्थाई रूप से सेवाएं देंगी। टेड़े मेढे, ज्यादा अंदर बाहर ,गलत जगह पर निकले हुए दांतो की वजह से होने वाली दिक़्क़त जैसे साफ़ और प्रवाह से ना बोल पाना ,अच्छे  ना दिखने वाले दांतो और ख़राब मुस्कराहट की वजह से बच्चो में हीन भावना आना जिसकी वजह से स्कूल जाने या हसने से कतराना ,खाना खाते समय असुविधा होना जिस से वजन ठीक से नहीं बढ़ना ,दांतो का आपस में  टकराना , आर्मी ,पुलिस में भर्ती के दौरान मेडिकल पॉइंट बनना और कुछ मामलों में तो यहाँ तक भी देखा गया है की अच्छे जीवनसाथी के मिलने में भी दिक़्क़तआती है।इन सब के साथ साथ मुँह की साफ़ सफाई ठीक से नहीं हो पाती जिसकी वजह से उम्र से पहले दांतो का खतरा बना रहता है । इन सब समस्याओ का निदान ऑर्थोडोन्टिस्ट टेड़े मेढे दांतो के स्पेशलिस्ट  द्वारा किया जाता है , लेकिन इस विभाग का कोई भी स्थायी चिकित्सक महेन्दरगढ़ ज़िले में मौजूद  नहीं था जिसके कारण मरीजों को या तो किसी दूसरे शहर जैसे दिल्ली या जयपुर के चक्कर  लगाने  पड़ते थे या किसी  बिना स्पेस्लिस्ट की बातो में आके इलाज लेना पड़ता था। इसकी वजह से इलाज महंगा होने के साथ साथ ठीक से नहीं हो पता था। लेकिन अब इन सभी समस्याओ का निदान आपको अपने ही शहर नारनौल में में उचित फीस पर डॉक्टर दिव्या एमडीएस ऑर्थोडोन्टिस्ट द्वारा संवेदना हॉस्पिटल में मिलेगा।डॉ दिव्या ने इस बारे में बताया की बच्चो के अलावा वयस्क भी इस इलाज को ले सकते हैं ।लेकिन सही उम्र में इलाज अगर शुरू  करवाया जाए तो ये आसान और परिणाम अच्छे होते हैं। पहले ऑर्थोडोंटिक उपचार की प्रक्रिया के लिए केवल पारंपरिक धातु ब्रेसिज़ का उपयोग किया जाता था परन्तु अब सवेंदना हॉस्पिटल में सिरेमिक ब्रेसिज़, लिंगुअल  ब्रेसिज़ और अलाइनर्स  जैसे और भी बहुत अच्छे विकल्प मौजूद होंगे ।

At drdivyacentreforsmile,SAMVEDNA HOSPITAL HUDA SECTOR 1 NARNAUL  we’re here to remind you that one of your best assets is your pearly whites. Our practice focuses on providing the most important aspects of cosmetic and aesthetic dentistry to the NARNAUL area and beyond.We make it our mission to master the breakthrough technological developments within the dental industry in order to give you the best care available. From simple cleanings to full oral reconstruction and ORTHODONTIC Treatment, we’re here to help you get your confident smile back.

Learn More
images (21).jpeg
bottom of page